बच्चों को बढ़ावा देने के उपाय
बच्चों को बढ़ावा देने के तरीके | Positive comment for appreciate your child in hindi April 27, 2023 Positive comment for appreciate your child in hindi आजकल माता-पिता के सामने सबसे बढ़ी समस्या यह है कि अपने बच्चों की परवरिश कैसे करे उनको किसी अच्छे कम के लिए बढ़ावा या प्रोतसाहित कैसे करें। जहाँ एक ओर अपनी व्यस्त दिनचर्या है, तो दूसरी ओर अपने बच्चों के भविष्य की चिंता। अगर हम पहले की बात करे, तो उस समय घर की जिम्मेदारियाँ बटी हुई थी. जहाँ पिता बच्चों की सुविधा के लिये धन अर्जित करने के लिये काम करते थे, तो वही माता घर पर रहकर अपने बच्चों का ध्यान रखती थी। परंतु आज समय समय बदल चुका है। आज के समय में जहाँ साधन बड़े है, तो उनपर होने वाला खर्च भी बढ़ा है। आज पिता के साथ-साथ माता को भी बाहर की इस भाग दौड़ में उतरना पढ़ा है। इसका सबसे गहरा असर घर के बच्चों पर पढ़ा है। घर में बच्चों को माता पिता की एक झलक के लिये सुबह से शाम तक का इंतजार करना होता है. जब वे स्कूल से घर लौटते है, तो उन्हे अपनी बातों को बताने के लिये भी धैर्य रखना पढ़ता है। यह सब बाते आपके समक्ष रखने का एक मात्र कारण ये है कि ...